CSK not worried on England players Unavailability in IPL 2021 | UAE IPL 2021| Oneindia Sports

2021-05-29 126

CSK CEO Kasi Viswanathan, however, is not too worried about the shortcoming. “If the players from England are not released, there is not much we can do. We would lose two important players,” he told Hindustan Times, “But nothing has come to us officially on player availability. Two Players Sam Curran and Moeen Ali likely to miss remainder IPL matches, set to be held in UAE in September.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को IPL खेलने की इजाजत नहीं मिली है. ECB ने सीधा और साफ़ तौर पर कह दिया है कि IPL के बाकी मैचों के लिए इंग्लैंड खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे. उन्हें छुट्टी दी जाएगी. पर इसका मतलब ये नहीं कि वो IPL जाकर खेलने लगे. Ashley Giles ने ये बयान देकर सभी फ्रेंचाईजी को चौंका दिया है. Ashley Giles ने कहा कि ईसीबी किसी भी कारण अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा. जाइल्स का बयान ऐसे समय आया है जब ऐसी चर्चाएं थीं कि BCCI आईपीएल के लिए विंडो तैयार करने के लिए उससे आगामी टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव की अपील करेगा. Ashley Giles ने क्रिकइंफो से कहा, "आधिकारिक रूप से मुझे सीरीज को शिफ्ट करने या किसी चीज के बारे में जानकारी नहीं है. मुझे इतना पता है कि मुकाबलों वहीं होंगे जहां तय किए गए थे."

#CSK #ECB #SamCurran